Punjab : दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा
श्री हरमंदिर साहिब दर्शन के बाद उनका काफिला श्री दुर्गियाना मंदिर भी पहुंचा, जहां पूजा-अर्चना की ।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ आज पंजाब के अमृतसर पहुंचीं। उन्होंने श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से स्वागत के बाद सीधे श्री हरमंदिर साहिब जाकर गुरुघर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया । यह यात्रा दिल्ली सरकार द्वारा लाल किले पर आयोजित गुरमत समागम की ऐतिहासिक सफलता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से की गई ।
गुरमत समागम की सफलता पर शुकराना
लाल किले पर 23 से 25 नवंबर तक चले तीन दिवसीय गुरमत समागम का आयोजन गुरु श्री तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर किया गया था। इसमें भव्य कीर्तन दरबार, शहीदी यात्रा, प्रदर्शनी और लाइट एंड साउंड शो शामिल थे, जिसे स्वतंत्र भारत के सबसे भव्य धार्मिक आयोजनों में से एक माना गया । भक्तों की मांग पर प्रदर्शनी और शो को 30 नवंबर तक बढ़ाया गया था । रेखा गुप्ता ने इसे श्री गुरु साहिब की कृपा का परिणाम बताते हुए श्री हरमंदिर साहिब में आशीर्वाद लेने का निर्णय लिया ।
धार्मिक सद्भाव का संदेश
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि श्री अमृतसर साहिब की पवित्र धरती पर आकर सत्य, त्याग और मानवता के संदेश को नमन किया। इस दौरे को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने इसे धार्मिक सद्भाव और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया। श्री हरमंदिर साहिब दर्शन के बाद उनका काफिला श्री दुर्गियाना मंदिर भी पहुंचा, जहां पूजा-अर्चना की । सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच यह यात्रा सिख समुदाय को शांति और समानता का संदेश देने वाली बताई जा रही है ।
What's Your Reaction?