गगनयान परीक्षण की सफलता पर बोले PM मोदी- ‘आज भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं’

मोदी ने कहा, ‘‘ मैं 2014 में प्रधानमंत्री बना। उसके बाद से हमारी सरकार ने दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ काम शुरू किया। हमारी सरकार ने 60 साल से लंबित अनुच्छेद 370 को खत्म किया, पूर्व सैनिकों के लिए 40 साल से लंबित वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी), जीएसटी को लागू किया, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाया और वर्षों से लंबित महिला आरक्षण (विधानसभाओं में) पर कानून बनाया।’’ उन्होंने कहा, ‘उनकी सरकार ने इतने सारे काम पूरे किए हैं कि उन्हें पूरी रात में भी सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता।’

Amit Shah ने गगनयान के TV-D1 परीक्षण यान के सफल प्रक्षेपण की सराहना की

अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘चंद्रयान तीन के सफल प्रक्षेपण के बाद हमारा देश अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार है। आज इसरो ने गगनयान के टीवी-डी1 परीक्षण यान का प्रक्षेपण कर अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय यात्रा की पटकथा लिखी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सफलता के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमारे वैज्ञानिकों और हमारे नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूं।’’

मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम से पहले इसरो ने किया परीक्षण यान का सफल प्रक्षेपण

इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने बाद में बताया कि किसी विसंगति के कारण प्रक्षेपण तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि टीवी-डी1 रॉकेट का इंजन तय प्रक्रिया के अनुसार चालू नहीं हो सका था।

इसके बाद, इसरो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रक्षेपण रोके जाने के कारण का पता लगा लिया गया है और उसे दुरुस्त कर दिया गया है।

ISRO ने गगनयान मिशन की तैयारी तेज की, इस महीने के आखिर में ‘क्रू एस्केप सिस्टम’ का परीक्षण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)इस महीने के अंत में परीक्षण के लिए विकसित यान से अंतरिक्ष यात्रियों को निकालने की प्रणाली ‘क्रू एस्केप सिस्टम’ का परीक्षण करने की योजना बना रहा है।