अमित शाह ने बताया अपना रिटायरमेंट प्लान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजनीति से रिटायरमेंट के बाद का अपना प्लान बताया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजनीति से रिटायरमेंट के बाद का अपना प्लान बताया है। अमित शाह ने कहा है कि जब भी मैं राजनीति से संन्यास लूंगा, तो अपनी बाकी की जिंदगी वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती को समर्पित कर दूंगा। ये बात उन्होंने दिल्ली में गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों की महिलाओं और सहकारी क्षेत्र से जुड़े कामगारों के साथ 'सहकार संवाद' के दौरान कही।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का राजनीति से रिटायरमेंट के बाद का प्लान
अमित शाह ने बताया कि उर्वरकों के मामले में अभी बहुत काम बाकी है और सहकारी क्षेत्र को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैंने तय किया है कि जब भी मैं रिटायर होऊंगा, वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती को अपना पूरा समय दूंगा।’ उन्होंने प्राकृतिक खेती की खूबियां बताते हुए कहा कि इसका वैज्ञानिक इस्तेमाल बहुत अच्छा है और इससे कई फायदे होते हैं।
What's Your Reaction?






