मन्नत छोड़ किराए पर रहने चले Shah Rukh Khan, जानें क्यों...

बॉलीवुड के सुपरस्टार Shah Rukh Khan और उनका परिवार जल्द ही अपने मशहूर बंगले Mannat को अस्थायी रूप से छोड़कर नए निवास में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं।

Feb 26, 2025 - 13:48
Feb 26, 2025 - 13:55
 216
मन्नत छोड़ किराए पर रहने  चले Shah Rukh Khan, जानें क्यों...

बॉलीवुड के सुपरस्टार Shah Rukh Khan और उनका परिवार जल्द ही अपने मशहूर बंगले Mannat को अस्थायी रूप से छोड़कर नए निवास में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं। इस परिवर्तन का मुख्य कारण Mannat में होने वाला रेनोवेशन का काम इसी साल मई 2025 में शुरू होगा। जिसमें दो अतिरिक्त मंजिलों का निर्माण शामिल है। इस दौरान, Khan परिवार मुंबई के पाली हिल इलाके में स्थित 'पूजा कासा' बिल्डिंग के चार मंजिलों वाले डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहेगा, जिसे उन्होंने तीन साल की लीज़ पर लिया है। इस अपार्टमेंट का मासिक किराया ₹24.15 लाख है, जो सालाना ₹2.9 करोड़ होता है। यह अपार्टमेंट प्रसिद्ध फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और उनके परिवार के स्वामित्व में है। नवीनीकरण कार्य के दौरान, शाहरुख़ और उनका परिवार इसी नए निवास में रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।