बठिंडा में बड़ा पुलिस नाकाबंदी अभियान शुरू, ट्रैफिक उल्लंघन और नशा तस्करी पर पुलिस की कड़ी नजर
अभियान के तहत काली फिल्म लगी गाड़ियां, बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई हुई, गाड़ियों की गहन चेकिंग के जरिए नशा तस्करी रोकने की कोशिश की जा रही है

बठिंडा में DSP संदीप भट्टी की अगुवाई में पुलिस ने बड़ा नाकेबंदी अभियान चलाया, इस अभियान में PCR, ट्रैफिक विंग और 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और नशा तस्करी पर रोक लगाना था।
अभियान के तहत काली फिल्म लगी गाड़ियां, बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई हुई, गाड़ियों की गहन चेकिंग के जरिए नशा तस्करी रोकने की कोशिश की जा रही है, DSP ने चेताया कि बिना लाइसेंस या वैध कागजात के वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






