Delhi में 2 दिन झेलना पड़ेगा जल संकट ! इस्तेमाल के लिए पहले ही पानी कर लें स्टोर- जल बोर्ड की अपील

दिल्ली के पश्चिमी और सेंट्रल हिस्सों में रहने वाले लोगों को अगले दो दिनों तक पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा।

Jan 9, 2026 - 18:19
Jan 9, 2026 - 18:20
 23
Delhi में 2 दिन झेलना पड़ेगा जल संकट ! इस्तेमाल के लिए पहले ही पानी कर लें स्टोर-  जल बोर्ड की अपील
Delhi water shortage

दिल्ली के पश्चिमी और मध्य इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को आने वाले दो दिनों तक पानी की कमी झेलनी पड़ सकती है। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने जानकारी दी है कि पाइपलाइन को आपस में जोड़ने के तकनीकी कार्य के कारण कई प्रमुख कॉलोनियों में अस्थायी रूप से जलापूर्ति रोकी जाएगी। विभाग ने लोगों से पहले ही जरूरत के अनुसार पानी जमा कर लेने की अपील की है।

क्यों बाधित रहेगी जलापूर्ति?

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक ख्याला इलाके में 900 एमएम व्यास की नई मुख्य पाइपलाइन को मौजूदा जलापूर्ति व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है। यह इंटरकनेक्शन कुल छह अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा, जिनमें पंजाबी बाग क्लब, पंजाबी बाग रिजर्वायर, रामदेव मार्ग, ख्याला बीपीएस और नजफगढ़ ड्रेन के दोनों किनारे शामिल हैं। इस काम के चलते पानी की सप्लाई अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ेगी।

कब से कब तक नहीं आएगा पानी?

जल बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 9 जनवरी की शाम से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी और इसके 10 जनवरी की सुबह तक बहाल होने की संभावना है। इस दौरान घरेलू ही नहीं बल्कि व्यावसायिक उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस कटौती का असर नरायणा कमांड एरिया के कई हिस्सों पर पड़ेगा।

प्रभावित इलाकों में इंदरपुरी, टोडापुर गांव, नरायणा गांव, नरायणा विहार, कृषि कुंज और मानसरोवर गार्डन शामिल हैं। इसके साथ ही राजौरी गार्डन और पंजाबी बाग क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। इसके अलावा राजौरी गार्डन, एमईएस और कीर्ति नगर कमांड एरिया में भी पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। साथ ही एचएमपी कॉलोनी बीपीएस और यूजीआर, पंजाबी बाग बीपीएस और यूजीआर के कुछ हिस्से भी इस जल कटौती की चपेट में आएंगे।

टैंकर सेवा के लिए संपर्क नंबर

लोगों की जरूरत को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के टैंकर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। आवश्यकता पड़ने पर नागरिक सेंट्रल कंट्रोल रूम के नंबर - 1916, 23527679, 23538495 और 23634469 पर संपर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow