मालेगांव ब्लास्ट केस : देश के उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया-लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित
लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने कहा कि 17 साल बाद न्याय मिलने के बाद मैं सेना का आभारी हूं जिन्होंने इस मामले में हमेशा मेरा साथ दिया
मालेगांव ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट ने आज साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया है जिसके बाद पक्ष में खुशी की लहर है।
कोर्ट का फैसला आने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने कहा कि 17 साल बाद न्याय मिलने के बाद मैं देश के उन सभी लोगों और सेना का आभारी हूं जिन्होंने इस मामले में हमेशा मेरा साथ दिया है।
बता दें कि इस मामले में पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, मेजर रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी, सुधाकर चतुर्वेदी और समीर कुलकर्णी पर आतंकवाद और आपराधिक साजिश के गंभीर आरोप लगे थे।
What's Your Reaction?