हिमाचल कैबिनेट की अहम बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की तारीख तय करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल की आज बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे.

Mar 3, 2025 - 11:06
Mar 3, 2025 - 14:58
 654
हिमाचल कैबिनेट की अहम बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की तारीख तय करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल की आज बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे. मंत्रिमंडल की इस बैठक में एचआरटीसी की बस खरीद को मंजूरी मिल सकती है.  जिसके साथ ही HRTC वर्क ऑर्डर देगा. खासकर इलैक्ट्रिक बसों की खरीद का मामला लटका हुआ है. जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. इसके साथ डीजल बसों की खरीद का मामला भी भेजा गया है... जिसपर आज की बैठक में फैसला लिया जाएगा... 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।