IPL 2025: KKR ने कर दिया कप्तान-उपकप्तान का ऐलान..
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नए कप्तान को लेकर लग रही अटकलों पर सोमवार को विराम लग गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नए कप्तान को लेकर लग रही अटकलों पर सोमवार को विराम लग गया। बता दें केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने का फैसला किया है। वहीं, ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेंकटेश आईपीएल 2025 में केकेआर के उपक्तान होंगे।
नए कप्तान का एलान करते हुए केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, "हमें अजिंक्य रहाणे जैसे व्यक्ति को पाकर खुशी है, जो एक लीडर के रूप में अपना अनुभव और परिपक्वता लाता है। बता दें इस बार मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे पर 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए थे। यानी केकेआर ने उन्हें बेस प्राइज पर ही खरीद लिया था। हालांकि, कोलकाता ने मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस को रिलीज कर दिया था, जो अब पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।
What's Your Reaction?






