उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: बद्रीनाथ हाईवे बंद
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिस कारण चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है।

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिस कारण चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है। गुरुवार को चमोली जिले में मौसम खराब बना रहा। बारिश हुई, जिस कारण नंदप्रयाग में हाईवे बाधित हो गया है। कोठियालसैण संपर्क मोटर मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही है। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा जारी है।
गंगोत्री हाईवे बंद
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान भटवाड़ी से आगे बार्सू बैंड के समीप मलबा आने के कारण बाधित हो गया है। मार्ग को सुचारु करने के लिये बीआरओ की मशीनरी रवाना हो गयी है
What's Your Reaction?






