लॉरेंस गैंग ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को दी धमकी, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्डी ने ली थी, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है।
मुंबई पुलिस ने लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी है। यह फैसला उनके कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर दो बार हुई गोलीबारी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा दिए गए धमकियों के बाद लिया गया है।
बता दें कि बीते 10 जुलाई को कैनेडा के सरे शहर स्थित कपिल शर्मा के कैफे 'कैप्स कैफे' में गोलीबारी की गई थी हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन कैफे की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्डी ने ली थी, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है।
जिसके बाद एक बार फिर 7 अगस्त को उसी कैफे को निशाना बनाया गया और इस बार इस फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी, जो खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताता है, इसको लेकर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी।
What's Your Reaction?