J&k : बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जंगल से ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद
विशेष तलाशी अभियान (CASO) के दौरान आतंकियों के एक खुफिया ठिकाने का खुलासा हुआ, जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इस कार्रवाई को क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में सुरक्षा बलों की सतर्कता और सटीक रणनीति ने एक बार फिर आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। विशेष तलाशी अभियान (CASO) के दौरान आतंकियों के एक खुफिया ठिकाने का खुलासा हुआ, जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इस कार्रवाई को क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
खुले मैदान में चला सघन तलाशी अभियान
जानकारी के मुताबिक यह संयुक्त ऑपरेशन शाली बुथ वागिला, क्रेरी के एक खुले मैदान में अंजाम दिया गया। बुधवार को शुरू हुए इस विशेष अभियान में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) क्रेरी, पुलिस स्टेशन क्रेरी, 52 राष्ट्रीय राइफल्स और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीमों ने मिलकर हिस्सा लिया। सुरक्षा बलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाशी ली गई।
हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को एक आतंकी खुफिया ठिकाने का पता चला। यहां से
* 4 चीनी ग्रेनेड,
* UBGL के 19 राउंड,
* AK राइफल के 46 राउंड
बरामद किए गए।
अधिकारियों का कहना है कि यह हथियार किसी बड़ी आतंकी साजिश के तहत छिपाकर रखे गए थे और इनका इस्तेमाल सुरक्षा बलों या आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए किया जा सकता था। मौके पर ही किया गया हथियारों का निस्तारण सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए बरामद सभी हथियारों और गोला-बारूद को मानक प्रक्रिया (SOP) के तहत मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, ताकि किसी भी तरह के संभावित खतरे को पूरी तरह टाला जा सके।
आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बरामदगी से इलाके में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये हथियार कहां से लाए गए थे, इन्हें किसने छिपाया और इनका इस्तेमाल किस साजिश के तहत किया जाना था।
स्थानीय लोगों में राहत का माहौल
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और साहस की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलती है।
अभियान आगे भी रहेंगे जारी
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कश्मीर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस तरह के तलाशी और आतंकवाद विरोधी अभियान आगे भी पूरी मजबूती के साथ जारी रहेंगे। सुरक्षा बल किसी भी आतंकी साजिश को सफल नहीं होने देंगे।
What's Your Reaction?