Bangladesh : 17 साल बाद अपने वतन लौटे BNP नेता तारिक रहमान, ढाका एयरपोर्ट पर समर्थकों की जुटी भीड़
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार रात एक बम विस्फोट से हालात तनावपूर्ण हो गए। इस धमाके में एक युवक की मौत हो गई। इसी बीच 17 साल बाद BNP नेता तारिक रहमान बांग्लादेश लौट आए हैं।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार रात एक बम विस्फोट से हालात तनावपूर्ण हो गए। इस धमाके में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साई भीड़ सड़कों पर उतर आई और ढाका यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। इसी बीच 17 साल बाद BNP नेता तारिक रहमान बांग्लादेश लौट आए हैं।
हाई अलर्ट पर ढाका पुलिस
ढाका और आस-पास के जिलों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। बम धमाके और यूनिवर्सिटी हिंसा के बाद प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स बुला ली है। वहीं, BNP समर्थकों के जश्न और विरोधी गुटों की गतिविधियों को देखते हुए ढाका में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
17 साल बाद स्वदेश लौटे बीएनपी नेता तारिक रहमान
इसी बीच, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद आज स्वदेश लौट आए हैं। लंदन से रवाना हुई बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट पहले सिलहट के उस्मानी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी और फिर ढाका के हजरत शाहजलाल एयरपोर्ट की ओर रवाना हुई। उनके स्वागत के लिए हजारों की संख्या में समर्थक एयरपोर्ट पहुंचे। सुरक्षा एजेंसियों ने ढाका और सिलहट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
परिवार के साथ लौटे तारिक रहमान
तारिक रहमान के साथ उनकी पत्नी जुबैदा रहमान और बेटी जायमा रहमान भी बांग्लादेश पहुंची हैं। एयरपोर्ट पर बीएनपी के वरिष्ठ नेता सेक्रेटरी जनरल मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य सलाहुद्दीन अहमद और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
चुनाव से पहले तारिक की वापसी से बढ़ी सियासी हलचल
12 फरवरी 2026 को होने वाले संसदीय चुनावों से ठीक पहले तारिक रहमान की वापसी को बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। तारिक रहमान , पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे हैं और 2008 से लंदन में निर्वासन में रह रहे थे। उन पर भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों के आरोप हैं, जिन्हें वे राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं। जानकारी के अनुसार, शेख हसीना की पार्टी पर लगे चुनावी प्रतिबंधों के चलते बीएनपी को आगामी चुनावों में बढ़त मिल सकती है।
What's Your Reaction?