Haryana : CM सैनी ने AI बेस्ड बजट जनभागीदारी पोर्टल किया लॉन्च, नागरिकों को मिलेगा सुनहरा मौका… 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में AI-आधारित हरियाणा बजट जनभागीदारी पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल नागरिकों को हरियाणा विजन 2047 पहल के तहत बजट बनाने की प्रक्रिया में सीधे भाग लेने का मौका देगा।

Jan 6, 2026 - 17:49
Jan 6, 2026 - 18:07
 22
Haryana : CM सैनी ने AI बेस्ड बजट जनभागीदारी पोर्टल किया लॉन्च, नागरिकों को मिलेगा सुनहरा मौका… 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विज़न 2047 की रूपरेखा को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए गुरुग्राम में आयोजित प्री-बजट परामर्श सत्र के दौरान एआई आधारित हरियाणा बजट जनभागीदारी पोर्टल का औपचारिक शुभारंभ किया। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हरियाणा विज़न 2047 का प्री-बजट कंसल्टेशन का पहला सत्र भी आरंभ हुआ।

नागरिकों को बजट प्रक्रिया में मिलेगा हिस्सा

इस अभिनव पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को बजट तैयार करने की प्रक्रिया में सीधे तौर पर अपनी भागीदारी दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। पोर्टल पर हरियाणवी, हिंदी और अंग्रेज़ी—तीनों भाषाओं में सुझाव देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि समाज के हर वर्ग की आवाज़ को समान रूप से स्थान मिल सके।

जनसहभागिता का डिजिटल प्लेटफॉर्म

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म सरकार की पारदर्शिता, जनसहभागिता और सहभागी शासन के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि इस पहल से आम नागरिकों, विषय विशेषज्ञों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हितधारकों को सरकार से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा। 

लोग अपने अनुभवों और व्यावहारिक सुझावों को साझा कर सकेंगे, जिससे बजट निर्माण की प्रक्रिया अधिक समावेशी, संवादपरक और निरंतर बन सकेगी। प्री-बजट परामर्श सत्र में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी से विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : गरीब मजदूरों तथा गावों को विकसित करके ही सशक्त बनेगा भारत...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow