Haryana : आवारा कुत्तों से निपटने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी से मांगा 10 पॉइंट्स में जवाब

हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर कड़ा रूख अपनाया है। विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनुपालन रिपोर्ट मांगी है।

Dec 17, 2025 - 14:55
Dec 17, 2025 - 14:56
 36
Haryana : आवारा कुत्तों से निपटने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी से मांगा 10 पॉइंट्स में जवाब
AI image

हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर कड़ा रूख अपनाया है। विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनुपालन रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी परिसर में आवारा कुत्तों के घूमने की समस्या से निपटने के लिए जवाब मांगा गया है। 

हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग ने मांगी रिपोर्ट

हरियाणा के हायर एजुकेशन विभाग ने राज्य की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से आवारा कुत्तों से सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट मांगी है। 25 नवंबर को विभाग ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश सभी संस्थानों को भेजा था, जिसमें छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। अब विभाग ने संस्थानों से 10 बिंदुओं पर आधारित एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) मांगी है, जिससे पता चल सके कि अब तक क्या कदम उठाए गए हैं।

सुरक्षा इंतजामों पर फोकस

निदेशालय ने सभी संस्थानों से अपने नोडल अधिकारी का नाम, पद, मोबाइल नंबर और ईमेल ID देने को कहा है। साथ ही यह भी पूछा गया है कि क्या मुख्य द्वार पर नोडल अधिकारी की जानकारी प्रदर्शित की गई है? क्या कैंपस को आवारा कुत्तों से सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्री वॉल, फेंसिंग या अन्य सुरक्षा उपाय पूरे किए गए हैं? विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि संस्थान के अंदर कुत्तों की आवाजाही हो रही है, तो उसे रोकने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं।

छात्रों को जागरूक करने के लिए दिए निर्देश

हायर एजुकेशन विभाग ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को छात्रों को आवारा कुत्तों के व्यवहार से निपटने के तरीके सिखाने के निर्देश भी दिए हैं। संस्थान यह सुनिश्चित करें कि छात्र जानते हों कि कुत्तों को देखकर किस प्रकार व्यवहार करना चाहिए, किसे सूचित करना है और आपात स्थिति में किससे सहायता लेनी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।