Uttarakhand News : किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, अंकिता के पिता से करूंगा बात - CM धामी
विपक्ष सहित तमाम सामाजिक संगठन सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। साथ ही लोग प्रदेश भर में सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उत्तराखंड में इन दिनों अंकिता भंडारी की हत्या के मामले ने तूल पकड़ रखी है, इसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए कहा कि वह जल्द ही अंकिता के पिता से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हर जांच के लिए तैयार है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या एक संवेदनशील व हृदय विदारक घटना है। प्रदेश सरकार ने इस पूरे मामले की मजबूती से पैरवी की और तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा भी हुई है।
बीते कई दिनों से अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपने वीडियो में इस हत्याकांड की परतें खोलने का दावा कर रही हैं साथ ही उन्होंने इस मामले में वीआईपी नामों को लेकर भी पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगा रही है। उनके इस सिलसिलेवार वीडियो ने सोशल मीडिया ही नहीं पूरे प्रदेश में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। जिसके बाद विपक्ष सहित तमाम सामाजिक संगठन सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। साथ ही लोग प्रदेश भर में सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Video देखें CM धामी ने क्या कुछ कहा ?
What's Your Reaction?