G RAM G: गरीब मजदूरों तथा गांवों को विकसित करके ही सशक्त बनेगा भारत - CM योगी 

उन्होंने कहा कि इस बिल को रोजगार के अवसर पैदा करने, गारंटी देने और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी संपत्ति बनाने, जिससे ग्रामीण बुनियादी ढांचे में वृद्धि हो, के लिए पारित किया गया है।

Jan 6, 2026 - 17:19
Jan 6, 2026 - 18:42
 19
G RAM G: गरीब मजदूरों तथा गांवों को विकसित करके ही सशक्त बनेगा भारत - CM योगी 

उत्तर प्रदेश कैबिनेट की हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने 'VB-G RAM G' बिल की खूबियां गिनवाई साथ ही विपक्ष (INDIA ब्लॉक) पर तंज भी कसा।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने VB-G RAM G एक्ट की खूबी गिनवाते हुए कहा कि इस बिल में रोजगार की गारंटी है साथ ही इससे पार्दिशता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस बिल को रोजगार के अवसर पैदा करने, गारंटी देने और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी संपत्ति बनाने, जिससे ग्रामीण बुनियादी ढांचे में वृद्धि हो, के लिए पारित किया गया है।

उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि "कांग्रेस पार्टी और उनका 'INDIA' गठबंधन देश के हित में, मजदूरों, किसानों और गांवों के विकास के लिए उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम का समर्थन और स्वागत करने के बजाय कई सवाल उठा रहे हैं। जबकि उन्हें तो प्रधानमंत्री और NDA का आभार व्यक्त करना चाहिए था, लेकिन वह लोग खुलेआम अपनी पुरानी भ्रष्ट प्रथाओं का समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह बिल (VB-G RAM G) विकसित भारत की नींव बनेगा। विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब राज्य विकसित हों। राज्य तभी विकसित होंगे जब हमारी बुनियादी इकाई, यानी गांव, विकसित होगा। मैं इसका स्वागत करता हूं और उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री को दिल से धन्यवाद देता हूं।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow