लाखों रुपये खर्च कर लिया फ्लैट, अब सुविधा के लिए खा रहे धक्के
जीरकपुर के ढकोली में आज सुषमा क्रिसेंट आरडब्ल्यूए द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : जीरकपुर के ढकोली में आज सुषमा क्रिसेंट आरडब्ल्यूए द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । इस पत्रकार वार्ता में सुषमा क्रिसेंट आरडब्ल्यूए द्वारा आरोप लगाया गया कि बिल्डर द्वारा अपनाई गई गलत प्रथाओं के खिलाफ स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान निवासियों द्वारा कई मामलों को लेकर मीडिया के समक्ष जानकारी दी गई।
सुषमा क्रिसेंट आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने बताया कि बिल्डर के द्वारा पैसे लेकर पोजीशन दे दी गई है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं महिया नहीं करवाई जा रही। उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या आती है तो कभी सीवरेज की प्रॉब्लम आती है। इलाके की जनता खुद ही उसका समाधान हल करने में लगी रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम कई बार इसकी समस्या बिल्डर के समक्ष रख चुके हैं। समिति की समस्याओं को लेकर कंज्यूमर कोर्ट में भी कैसे डाला था। यहां पर करीब 336 फ्लैट धारक है और उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जनरेटर सेट भी बहुत कम कैपेसिटी का है, जिसके कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
What's Your Reaction?