हिमाचल प्रदेश के इंदौरा में मिला पाकिस्तानी मिसाइल का टुकड़ा
कांगड़ा के इंदौरा इलाके में नुरपूर के गंगथ के अट्टहाड़ा पुल के नजदीक भारतीय सेना की ओर से हवा में नष्ट किए गए मिसाइल का टुकड़ा बरामद किया गया.

एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने बीती रात को भारत के जम्मू कश्मीर और पंजाब के इलाकों में ड्रोन से अटैक की कोशिश की. हालांकि, भारतीय सेना की मुस्तैदी और शौर्य ने दुश्मन के नापाक मंसूबों को पूरी तरह विफल कर दिया। भारतीय सेना ने आसमान में ही पाकिस्तान की कई मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर ध्वस्त कर दिया, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही टल गई. बता दें ऐसे में पठानकोट में ड्रोन अटैक में इस्तेमाल मिसाइल के टुकड़े हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी गिरे थे. कांगड़ा के इंदौरा इलाके में नुरपूर के गंगथ के अट्टहाड़ा पुल के नजदीक भारतीय सेना की ओर से हवा में नष्ट किए गए मिसाइल का टुकड़ा बरामद किया गया.
What's Your Reaction?






