अब मुफ्त में देख पाएंगे IPL के मैच, बस करना होगा ये काम
आपको बता दें कि IPL का अगला सीजन 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के कुल 74 मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे, जबकि कोलकाता में ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025 Opening Ceremony) होगी।

अंबानी परिवार की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट में क्रिकेट फैंस के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। जियो सिम उपभोक्ता अगर अब 299 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं तो वे IPL 2025 का पूरा सीजन फ्री में देख पाएंगे। आसान शब्दों में कहें तो जियो ने 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है। आपको बता दें कि IPL का अगला सीजन 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के कुल 74 मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे, जबकि कोलकाता में ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025 Opening Ceremony) होगी।
जियो ने 2 प्लान जारी किए हैं। अगर पुराने ग्राहक अभी से 31 मार्च के बीच 299 रुपये या उससे ज़्यादा का रिचार्ज कराते हैं, तो उन्हें इस ऑफर का फ़ायदा मिलेगा। वहीं, जो लोग 31 मार्च तक नया जियो सिम खरीदकर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराते हैं, उन्हें भी 90 दिनों का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
IPL फैंस की बल्ले-बल्ले
कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि JIO उपभोक्ताओं को 'जियो हॉटस्टार' का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। मैच आप TV पर देख रहे हों या मोबाइल पर, पिक्चर क्वालिटी 4K होने का दावा किया गया है। कंपनी ने यह भी बताया कि यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च तक ही उपलब्ध रहेगा। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी ने जियो फाइबर/एयर फाइबर के लिए 50 दिनों का फ्री कनेक्शन देने का भी ऐलान किया है।
जो भी नया प्लान खरीदेगा, उसे 22 मार्च से एक्टिवेट कर दिया जाएगा, उसी दिन IPL 2025 सीजन की शुरुआत KKR बनाम RCB मैच से होनी है। चूंकि IPL सीजन करीब 2 महीने तक चलेगा, इसलिए उपभोक्ता सीजन खत्म होने के एक महीने बाद भी फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान का लुत्फ उठा सकेंगे।
What's Your Reaction?






