सलमान का ‘सिकंदर’ रीमेक है या ओरिजिनल? डायरेक्टर ने सच बता दिया
माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सलमान ने 120 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। ऐसे में लोगों के मन में काफी समय से एक सवाल चल रहा है कि 'सिकंदर' की कहानी रीमेक है या ओरिजिनल?

सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' को मार्च के आखिर तक रिलीज करने के लिए तैयार हैं। ईद पर सलमान अपने फैंस को खास तोहफा देने के लिए तैयार हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक साल बाद सलमान किसी लीड फिल्म के साथ सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में भाईजान की फैन आर्मी का स्वागत करना तो बनता ही है। 'सिकंदर' 400 करोड़ के भारी भरकम बजट से बन रही है। माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सलमान ने 120 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। ऐसे में लोगों के मन में काफी समय से एक सवाल चल रहा है कि 'सिकंदर' की कहानी रीमेक है या ओरिजिनल?
अब 'सिकंदर' के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने इस सवाल का जवाब दिया है। फिल्म के बारे में निर्देशक का साफ कहना है कि "यह पूरी तरह से मौलिक कहानी है। सिकंदर के हर दृश्य, हर फ्रेम को प्रामाणिक तरीके से डिजाइन और निष्पादित किया गया है, ताकि दर्शकों को एक नया अनुभव मिल सके। सिकंदर किसी फिल्म का रीमेक या रूपांतरण नहीं है। फिल्म की मौलिकता का एक बड़ा हिस्सा इसका शक्तिशाली बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे बेहद प्रतिभाशाली संतोष नारायणन ने तैयार किया है।"
ओरिजिनल है सिकंदर की कहानी
अपनी बात पूरी करते हुए निर्देशक ने कहा कि संतोष नारायण का संगीत इस फिल्म के ऊर्जावान स्वर और धमाकेदार दृश्यों से पूरी तरह मेल खाता है, जो हर सीन के भावनात्मक प्रभाव को बढ़ाता है। यानि जो भी अब तक मान रहा था कि यह सिकंदर की रीमेक हो सकती है, अब यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि ऐसा कुछ नहीं है। सलमान फैन्स के लिए एकदम नई कहानी लेकर आ रहे हैं।
इंडस्ट्री में रीमेक का चलन
फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से रीमेक और अडैप्शन फिल्म का चलन चल रहा है। बड़े-बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों का रीमेक लेकर आ रहे हैं। ऐसे में दर्शकों को फ्रेश कहानियां नहीं मिल पाती हैं। शायद यही वजह है कि फिल्मों के दूसरे पार्ट और रीमेक फिल्में ज्यादा कमाल नहीं कर पाती हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो चुका है।
What's Your Reaction?






