हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, IMD ने जारी किया बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. शिमला की लोकप्रिय पर्वतीय स्थल कुफरी में हल्की बर्फबारी हुई है.

Feb 21, 2025 - 09:50
 155
हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी,  IMD ने जारी किया बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है शिमला की लोकप्रिय पर्वतीय स्थल कुफरी में हल्की बर्फबारी हुई है इस ताज़ा बर्फबारी ने क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन संचालकों और बागवानों को भी खुश मिली है बर्फबारी का आनंद लेने के लिए विभिन्न राज्योंखासकर दिल्ली से पर्यटक बर्फ से ढके परिदृश्य का आनंद लेने के लिए कुफरी पहुंचे हुए हैं वहीं, बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है

आपको बताए बारिश-बर्फबारी के चलते प्रदेश में औसतन तापमान चार डिग्री गिर गया है। वीरवार को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने से दिन के तापमान में कमी दर्ज हुई। वीरवार कांगड़ा में अधिकतम तापमान 26.4, ऊना में 21.2, बिलासपुर में 19.9, धर्मशाला में 18.5, नाहन में 18.0, मंडी में 16.0, सोलन में 15.2, शिमला में 13.0, मनाली में 5.2 और डलहौजी में 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow