पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की श्रद्धांजलि सभा, 3 मार्च को हुआ था निधन

संबोधित करते हुए कहा कि समाज ने उन्हें पगड़ी पहनाकर जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे और दादरी की उम्मीदों को कभी टूटने नहीं देंगे।

Mar 12, 2025 - 11:13
 10
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की श्रद्धांजलि सभा, 3 मार्च को हुआ था निधन
Advertisement
Advertisement

हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान की पगड़ी की रस्म आज उनके बेटे एवं दादरी विधायक सुनील सांगवान के चरखी दादरी स्थित आवास पर हुई। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी। स्वर्गीय सतपाल सांगवान की पगड़ी उनके बेटे दादरी विधायक सुनील सांगवान को पहनाई गई। इस दौरान सुनील सांगवान भावुक हो गए और उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज ने उन्हें पगड़ी पहनाकर जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे और दादरी की उम्मीदों को कभी टूटने नहीं देंगे।

वे अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए दादरी के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, गोहाना के पूर्व विधायक जगबीर मलिक, बाढड़ा के पूर्व विधायक रघबीर सिंह छिल्लर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पैतृक गांव में हुआ था अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में सहकारिता मंत्री रहे सतपाल सांगवान लीवर की समस्या से पीड़ित थे और 3 मार्च को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को चरखी दादरी के लोहारू रोड स्थित उनके आवास पर लाया गया जहां अंतिम संस्कार के लिए रखा गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow