जेफ बेजोस अमेजन के मालिक की रॉयल वेडिंग का इनविटेशन कार्ड हुआ VIRAL
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sanchez) इन दिनों इटली के वेनिस में अपनी शाही शादी की तैयारियों में जुटे हैं.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sanchez) इन दिनों इटली के वेनिस में अपनी शाही शादी की तैयारियों में जुटे हैं. जहां एक तरफ इस बहुचर्चित शादी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इनका वेडिंग इनविटेशन कार्ड (wedding invitation card) सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है.
जेफ बेजोस और लारेन सांचेज की शादी 27 जून को इटली के खूबसूरत द्वीप सैन जियोर्जियो मैगीगोर पर होगी। हालांकि, कार्ड की आलोचना हो रही है, लेकिन शादी को लेकर उत्साह अपने चरम पर है। शादी के निमंत्रण पत्र की झलक सामने आते ही इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लोगों ने इसे आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।
What's Your Reaction?






