देशभर में आज से बढ़ेगा टोल टैक्स, NHAI ने 4 से 5 फीसदी तक बढ़ाया गया टैक्स
हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना आज से महंगा होने जा रहा है.

हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना आज से महंगा होने जा रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की NHAI की ओर से टोल टैक्स बढ़ाने की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है.
NHAI की तरफ से प्रत्येक टोल प्लाजा पर मौजूदा दरों में 4 से 5 फीसदी के बीच बढ़ोतरी की गई है. NHAI की तरफ से जारी हुई नई रेट लिस्ट के मुताबिक भारी वाहनों के लिए टोल टैक्स में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि कार और जीप के लिए टोल टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा मासिक पास में भी 20 से 30 रुपए की सभी वाहनों में बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मासिक पास की भारी वाहनों पर हुई है जिसका रेट 3 हजार 675 से बढ़ कर 3 हजार 770 रुपए कर दिया गया है.
What's Your Reaction?






