Yo Yo Honey Singh की बढ़ीं मुसीबतें ! हाई कोर्ट पहुंचा 'Maniac' गाना

मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर कानूनी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके हालिया रिलीज़ गाने 'मैनिएक' के खिलाफ अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है,

Mar 6, 2025 - 11:10
 24
Yo Yo Honey Singh की बढ़ीं मुसीबतें ! हाई कोर्ट पहुंचा 'Maniac' गाना
Advertisement
Advertisement

मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर कानूनी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके हालिया रिलीज़ गाने 'मैनिएक' के खिलाफ अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, जिसमें गाने में अश्लीलता और महिलाओं के आपत्तिजनक चित्रण का आरोप लगाया गया है। 


नीतू चंद्रा का कहना है कि 'मैनिएक' गाने में महिलाओं को उपभोग की वस्तु के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने याचिका में उल्लेख किया है कि ऐसे गानों का बच्चों, महिलाओं और समाज के अन्य वर्गों पर बुरा असर पड़ता है। याचिका की सुनवाई 7 मार्च 2025 को निर्धारित की गई है।

Neetu Chandra Files PIL Against Honey Singh's Bhojpuri Song 'Maniac' Over  Obscenity – Patna Press


गौरतलब है कि 'मैनिएक' गाना 22 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ था और 24 घंटे के भीतर ही यह नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा, जिससे 1.6 करोड़ व्यूज़ हासिल हुए। इस गाने में भोजपुरी बोलों का भी समावेश है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया, लेकिन अब यह कानूनी विवादों में घिर गया है। 

यह पहली बार नहीं है जब हनी सिंह अपने गानों को लेकर विवादों में आए हैं। इससे पहले 'मैं हूं बलात्कारी' गाने को लेकर भी उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसे हाल ही में रद्द करने का निर्णय लिया गया है। 

अब देखना होगा कि 'मैनिएक' गाने को लेकर पटना हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में क्या निर्णय लिया जाता है और यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow