हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढका इलाका, बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही प्रभावित

हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है. जिससे प्रदेश के कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फबारी के चलते रोहतांग टनल में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

Feb 20, 2025 - 15:37
 21
हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढका इलाका,  बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही प्रभावित
Advertisement
Advertisement

हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है. जिससे प्रदेश के कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फबारी के चलते रोहतांग टनल में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. शिमला के नारकंडा और कुफरी में भी सुबह से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. इससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. कुफरी और फागू के बीच सुबह के समय कई वाहन भी फंस गए. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बर्फबारी के चलते शिमला पुलिस ने सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है. शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग ने आज हैवी स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow