पंजाब में 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, 552 अस्पतालों को योजना से जोड़ा- CM मान
इस दौरान यदि किसी व्यक्ति का कार्ड नहीं बना होगा तो आधार कार्ड और वोटर कार्ड के जरिए भी अस्पताल में इलाज करवा सकता है।

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम भगवंत सिंह मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रदेश वासियों को 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा, उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य कार्ड के जारिए लोगों का इलाज कैशलेस होगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान यदि किसी व्यक्ति का कार्ड नहीं बना होगा तो आधार कार्ड और वोटर कार्ड के जरिए भी अस्पताल में इलाज करवा सकता है। इस योजना के तहत 552 निजी अस्पताल पैनल में जुड़ चुके है, इनकी संख्या जल्द ही एक हजार से ऊपर होगी और निजी अस्पताल 1500 के लगभग पैनल में शामिल किए जाएंगे।
What's Your Reaction?






