गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए CM सैनी, संत समाज का लिया आशीर्वाद
इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस पर्व पर हम सभी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जालंधर का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने दिव्या ज्योति जागृति संस्थान की ओर से आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होकर संत समाज का आशीर्वाद लिया।
सीएम सैनी बाबा मोहन दास आश्रम भी गए जहां उन्होंने माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सीएम सैनी ने गुरु पूर्णिमा की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जब हम कोई पर्व मनाते हैं तो हमें कुछ संकल्प भी लेना चाहिए, गुरु महाराज ने हमें आशीर्वाद के रूप में ये संकल्प दिए हैं कि हर व्यक्ति समाज में खुशहाल रहे।
इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस पर्व पर हम सभी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व विधायक सरबजीत मक्कड़ और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






