सुधीर सूरी हत्याकांड: DGP गौरव यादव और ADGP अर्पित शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना शहर के एक मंदिर के सामने हुई। शिवसेना नेता मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

शिवसेना के नेता पुलिस के सामने अपनी बातें रख रहे थे। तभी भीड़ में से अचानक से एक शख्स ने सूरी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर का नाम संदीप सिंह है। वो अमृतसर का ही रहने वाला है और पेशे से दुकानदार है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शिवसेना नेता सुधीर सूरी की अमृतसर में गोली मारकर हत्या के बाद राज्य के DGP गौरव यादव और ADGP अर्पित शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

DGP गौरव यादव ने कहा- हमारी पीड़ित परिवार के लिए संवेदनाएं हैं और हम भरोसा दिलाना चाहता हूं कि परिवार के जिन लोगों को धमकी मिली है उनको सुरक्षा दी जाएगी। इसको आतंकी गतिविधी और खालिस्तानी आंदोलन से जोड़कर देखना अभी बहुत जल्दी होगी। हमने जांच के लिए FSL, टेक्निकल टीम बुलाई है।