'शौंकी सरदार' की शूटिंग के दौरान स्टंट करते बुरी तरह घायल हुए Guru Randhawa, अस्पताल से शेयर की फोटो, बोले- हौसला बरकरार है...
गायक से अभिनेता बने गुरु रंधावा अस्पताल में भर्ती हैं। आपको बताए सिंगर-एक्टर स्टंट करते समय घायल हो गए। गुरु रंधावा अपनी आने वाली फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग कर रहे थे।

गायक से अभिनेता बने गुरु रंधावा अस्पताल में भर्ती हैं। आपको बताए सिंगर-एक्टर स्टंट करते समय घायल हो गए। गुरु रंधावा अपनी आने वाली फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिखे। वो गर्दन में सर्वाइकल कॉलर पहने हुए दिखे। तस्वीर शेयर करते हुए गुरु रंधावा ने लिखा, "मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम है एक्शन करना, लेकिन अपने दर्शकों के लिए खूब मेहनत करूंगा'। उनके Celeb दोस्त भी इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें जल्द स्वस्थ होने की दुआ दे रहे हैं। Mrunal Thakur ने रिएक्ट करते हुए लिखा, "क्या?" जबकि अनुपम खेर ने हौसला बढ़ाते हुए कहा, आप सबसे अच्छे हैं। जल्द ही ठीक हो जाओगे।
What's Your Reaction?






