CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

इसके साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर 1250 रुपये के अलावा 250 रुपये अतिरिक्त देने का भी ऐलान किया। यानी जुलाई में लाड़ली बहन योजना की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे।

Jun 19, 2025 - 16:40
 90
CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार (19 जून) को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद से लाड़ली बहन को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। फिलहाल मध्य प्रदेश में लाड़ली बहन योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1250 रुपये दिए जा रहे हैं।

हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहन योजना की तीसरी किस्त जारी की। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही इस योजना के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर 1250 रुपये के अलावा 250 रुपये अतिरिक्त देने का भी ऐलान किया। यानी जुलाई में लाड़ली बहन योजना की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे।

                                     

CM मोहन यादव ने 

CM मोहन यादव ने सोमवार (16 जून) को जबलपुर में लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी की थी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार 5 साल तक सत्ता में रहेगी और हम लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये करेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी योजना

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस लोकप्रिय योजना को 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान पेश किया गया था, पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि मध्य प्रदेश में BJP की सत्ता में वापसी में लाडली बहना योजना ने अहम भूमिका निभाई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow