ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी, दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर UNSC में आज शाम 7:30 बजे होगी बैठक
ईरान और इजराइल के बीच जंग सातवें दिन में पहुंच गई है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि ईरान में अब सुप्रीम लीडर खामेनेई समेत कोई भी अब महफूज नहीं है.

ईरान और इजराइल के बीच जंग सातवें दिन में पहुंच गई है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि ईरान में अब सुप्रीम लीडर खामेनेई समेत कोई भी अब महफूज नहीं है. वही अब दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शाम 7:30 बजे इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष पर चर्चा के लिए एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है. इस बैठक की मांग ईरान ने की थी. ईरान ने दावा किया है कि इस संघर्ष में अमेरिका की डायरेक्ट भागीदारी की वजह से हालात बहुत खतरनाक हो गए हैं. ईरान की इस अपील का रूस, चीन, पाकिस्तान और अल्जीरिया ने समर्थन किया.
What's Your Reaction?






