हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन, 17 मार्च को CM नायब सैनी पेश करेंगे बजट
हरियाणा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. विधानसभा में आज राज्यपाल बंडारूदत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी।

हरियाणा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. विधानसभा में आज राज्यपाल बंडारूदत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। बता दें 13 मार्च तक राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. तो वहीं 17 मार्च को CM नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री पहली बार बजट पेश करेंगे. प्रदेशका बजट इस बार करीब 195 लाख करोड़ होने की संभावना है... प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपए महीना देने के लिएभी बजट में एलान किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि करीब महिला सम्मान योजना के लिए 10 से 12 हजार करोड़ का बजट रखा जा सकता है.
What's Your Reaction?






