अमृतसर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, सीमा पार से हथियार तस्करी की कोशिश नाकाम

अमृतसर में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है.

May 11, 2025 - 13:15
 113
अमृतसर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई,  सीमा पार से हथियार तस्करी की कोशिश नाकाम

अमृतसर में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है. बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान यहां ड्रोन के जरिए भेजे गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. पंजाब डीजीपी ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया. जिसमें कहा गया है कि सरहदी गांव चक बाला के पास सतर्क स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, सुरक्षाबलों की टीम ने खेत से हथियारों और विस्फोटकों की एक खेप बरामद की. जब्त किए गए सामान में चार मैगज़ीन के साथ दो पिस्तौल,  30 ज़िंदा कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड,  दो लीवर डेटोनेटर, रिमोट कंट्रोल डिवाइस चार्जर, आठ बैटरियाँ,  ब्लैक बॉक्स और विस्फोटक बरामद किया गया है..

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow