Iran Vs Israel War : इजरायली हैकर्स ने हैक किए ईरानी TV चैनल्स
इस हैकिंग के दौरान, चैनलों पर 2022 के महिला विरोध प्रदर्शनों के वीडियो प्रसारित किए गए

इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव के सातवें दिन, इजरायली हैकर्स ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल IRIB और अन्य न्यूज़ चैनलों को हैक कर लिया है। इस हैकिंग के दौरान, चैनलों पर 2022 के महिला विरोध प्रदर्शनों के वीडियो प्रसारित किए गए, जिसमें महिलाएं अपने बाल काट रही थीं। ये विरोध प्रदर्शन महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद भड़के थे। हैकर्स ने इन वीडियोज़ के साथ लोगों से सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विद्रोह करने की अपील भी की।
What's Your Reaction?






