कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक बार फिर कोरोना संक्रमित,संपर्क में आने वालों को टेस्ट करवाने की दी सलाह…

हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं।  प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

दीपेंद्र हुड्डा एक बार फिर Corona Positive

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा फिर कोविड संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, जिसमें वह संक्रमित निकले। उन्होंने बीते दिनों संपर्क में आये सभी लोगों से कोविड टेस्ट कराने का आग्रह किया है।

संक्रमण दर बढ़ी

नए केसों की संख्या बढ़ने से संक्रमण दर भी बढ़ गई है। पहले सप्ताह पहले संक्रमण दर 1 प्रतिशत से नीचे चल रही थी, लेकिन अब यह 1.39 प्रतिशत रोजाना पहुंच गई है। कुल संक्रमण दर 5.30 फीसदी हो गई है। रिकवरी दर 98.45 प्रतिशत पहुंच गई है। मई माह में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर जाने के बाद जून में केस कम होने लगे थे। लेकिन अब फिर से नए केसों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पहले भी गुरुग्राम और फरीदाबाद में अधिक केसों के बाद अन्य शहरों में तेजी से संक्रमण फैला था। 

कोरोना मामलो में हो रही है बढ़ोतरी

एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद के साथ साथ हरियाणा के जीटी बेल्ट के जिलों में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुग्राम 298, फरीदाबाद 107, अंबाला 32, सोनीपत 31, पंचकूला 26, रोहतक 12, पानीपत-झज्जर 7-7, करनाल-कुरुक्षेत्र 6-6, यमुनानगर 5, नूंह 4, हिसार 3, चरखी दादरी 2, जींद-कैथल-पलवल-भिवानी-सिरसा में 1-1 नये केस मिले हैं। महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में कोई नया केस नहीं मिला है।