FASTag को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 15 अगस्त से शुरू होगा वार्षिक पास
यह विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए मान्य होगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने 3000 रुपये के वार्षिक फास्टैग आधारित पास जारी करने का एलान किया, ये टोल नीति 15 अगस्त से लागू होगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी।
बता दें कि फास्टैग का यह वार्षिक पास एक्टिव होने की तारीख से एक साल या 200 यात्राओं तक के लिए वैध रहेगा, साथ ही यह विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए मान्य होगा।
What's Your Reaction?






