IPS डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को नियुक्त किया गया चंडीगढ़ का नया DGP
IPS डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को नियुक्त किया गया चंडीगढ़ का नया DGP

आईपीएस डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को चंडीगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय के आदेश के तहत, वो एजीएमयूटी कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनकी तैनाती तुरंत प्रभाव से लागू की गई है। इससे पहले डॉ. हुड्डा दिल्ली में तैनात थे और उन्होंने बीते दिनों स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस), दिल्ली पुलिस जैसे अहम पदों पर भी काम किया है। वे पहले भी चंडीगढ़ में पुलिस सेवा में रह चुके हैं, जिससे उनके स्थानीय प्रशासनिक अनुभव को भी महत्व दिया गया है।
डॉ. हुड्डा की यह नियुक्ति पूर्व डीजीपी पुष्पेंद्र कुमार के स्थान पर की गई है, जो फिलहाल अंतरिम रूप से यह जिम्मेदारी निभा रहे थे।
प्रशासन द्वारा यह नियुक्ति केंद्र शासित प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और उनकी नेतृत्व क्षमता व प्रोफेशनलिज़्म को ध्यान में रखते हुए की गई है।
What's Your Reaction?






