सऊदी अरब में जेल में बंद युवक लौटा स्वदेश, संत सीचेवाल के प्रयासों से वापस लौटा देश
जिसकी वजह से उन्हें सऊदी अरब में एक साल तक पुलिस थानों और जेलों में यातनाएं सहनी पड़ी, लेकिन आखिरकार राज्यसभा सांसद संत सीचेवाल की कोशिशों

राज्यसभा सांसद डॉक्टर संत सीचेवाल के प्रयासों से सऊदी अरब में जेल में बंद एक युवक वापस देश लौट पाया, जालंधर के मिथरा गांव के रहने वाले नरेश कुमार ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि कंपनी से छुट्टी मांगने पर उन्हें चोरी के झूठे केस में फंसा दिया गया।
जिसकी वजह से उन्हें सऊदी अरब में एक साल तक पुलिस थानों और जेलों में यातनाएं सहनी पड़ी, लेकिन आखिरकार राज्यसभा सांसद संत सीचेवाल की कोशिशों से वो देश वापस लौटे। इस मौके पर युवक ने संत सीचेवाल का आभार जताया
What's Your Reaction?






