पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र : सदन में ‘बेअदबी बिल’ पर चर्चा जारी
पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र : सदन में पवित्र ग्रंथ पर चर्चा जारी

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की आखिरी दिन की कार्रवाई जारी है, आखिरी दिन सदन की कार्यवाही के दौरान 114 वर्षीय फौजा सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।
इसके बाद सदन में बेअदबी बिल पर चर्चा शुरू हुई, चर्चा में कैबिनेट मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं ने चर्चा में हिस्सा लिया। बहस के दौरान कैबिनेट मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष के बीच कई बार तीखी बहस भी हुई।
बता दें कि इस विधेयक का नाम ‘पंजाब पवित्र धर्मग्रंथ के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम अधिनियम, 2025 है, जिसे बेअदबी विरोधी विधेयक का नाम दिया गया है। इसके उल्लंघन पर 10 साल की जेल या उम्रकैद का प्रावधान रखा गया है साथ ही सांप्रदायिक दंगों के खिलाफ भी कड़े प्रावधान भी किए गए हैं।
What's Your Reaction?






