लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव की तैयारी पूरी, 194 मतदान केंद्रों पर CCTV से होगी निगरानी
इस सीट पर उपचुनाव के लिए 19 जून को सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। 23 जून को चुनाव का परिणाम घोषित किया जायेगा।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है, सभी 194 मतदान केंद्रों पर CCTV से निगरानी होगी। इस हलके सहित आस-पास के क्षेत्रों में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। वहीं इस हलके में अवकाश भी घोषित किया गया है।
बता दें कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन होने के बाद खाली हो गई थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
इस सीट पर उपचुनाव के लिए 19 जून को सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। 23 जून को चुनाव का परिणाम घोषित किया जायेगा।
इस सीट के लिए अलग-अलग दल के कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला करीब एक लाख चौहत्तर हजार मतदाता करेंगे।
उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है, तो वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु पर दांव लगाया है।
इसी तरह बीजेपी ने जीवन गुप्ता को मैदान में उतारा है, उधर शिरोमणि अकाली दल ने परोपकर सिंह घुम्मन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
What's Your Reaction?






