अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी, आयुष मंत्रालय की ओर से विशेष आयोजन
इस उत्सव में देशभर से हजारों योग साधकों, विशेषज्ञों और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

आयुष मंत्रालय द्वारा राजधानी दिल्ली में 'योग महाकुंभ 2025' का आयोजन किया जा रहा है, जो तीन दिन तक चलेगा, ये विशेष उत्सव अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए किया गया है, इस उत्सव में देशभर से हजारों योग साधकों, विशेषज्ञों और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
तीन दिवसीय उत्सव में विभिन्न योग सत्र, ध्यान अभ्यास, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा पर कार्यशालाएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को शामिल किया जाएगा, कार्यक्रम का समापन 21 जून को सुबह योग अभ्यास के साथ होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से सहभागी होंगे और देशवासियों को योग अपनाने का संदेश देंगे।
What's Your Reaction?






