श्री अमरनाथ जी यात्रा मार्ग हुआ 'नो फ्लाई जोन' घोषित
यह प्रतिबंध मेडिकल इवैक्युएशन, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा बलों की तरफ से की जा रही निगरानी उड़ानों पर लागू नहीं होंगे

श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने पूरे यात्रा मार्ग को ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित किया है। सरकार ने यह फैसला पहलगाम हमले को ध्यान में रखकर लिया है।
सरकार के इस फैसले के तहत श्री अमरनाथ जी यात्रा के पहलगाम और बालटाल वाले दोनों रास्तों पर हर तरह के हवाई उपकरण- ड्रोन, यूएवी, और गुब्बारे प्रतिबंधित रहेंगे। सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला 1 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।
हालांकि यह प्रतिबंध मेडिकल इवैक्युएशन, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा बलों की तरफ से की जा रही निगरानी उड़ानों पर लागू नहीं होंगे, इनके लिए एक अलग स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जल्द ही जारी की जाएगी।
बता दें कि श्री अमरनाथ जी की यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी
What's Your Reaction?






