Bharat Gaurav: 17 फरवरी से अयोध्या-जनकपुर के बीच चलेगी भारत गौरव ट्रेन

रेलवे भारत में अयोध्या और नेपाल में जनकपुर तीर्थस्थलों को जोड़ने वाले मार्ग पर अगले महीने ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ चलाएगा। बता दें श्री राम-जानकी यात्रा (Shri Ram-Janaki Yatra) रूट के तहत ट्रेन अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक चलेगी। यह पहल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा देगी।

बता दें भारतीय रेलवे (Indian Railways) की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन भारत और नेपाल के दो सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को कवर करते हुए 17 फरवरी से 7 दिवसीय विशेष यात्रा शुरू करेगी। वहीं इस यात्रा में होटलों में दो नाइट स्टे शामिल हैं। इसमें एक जनकपुर और एक वाराणसी में होगा। टूरिस्ट ट्रेन में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, काशी और प्रयागराज की यात्रा पर्यटन में अतिरिक्त आकर्षण के रूप में शामिल होगी। यात्रा के दौरान अयोध्या, सीतामढ़ी और प्रयागराज को भी कवर किया जाएगा। इसमें 156 यात्री सफर कर सकते हैं। सात दिवसीय इस ट्रेन यात्रा का पैकेज प्रति व्यक्ति 39,775 रुपये से शुरू होगा।