पाकिस्तान की साजिश नाकाम, अमृतसर बॉर्डर पर BSF ने 1 और ड्रोन को मार गिराया

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने रविवार की रात अमृतसर के बॉर्डर इलाक़े के क़रीब एक ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार जवानों को 25 दिसंबर की रात ड्रोन की आवाज़ सुनाई दी। बीएसएफ कर्मियों ने तत्काल उस तरफ फायरिंग की। थोड़ी देर बाद बीएसएफ कर्मियों ने जब तलाशी अभियान शुरू किया तो अमृतसर बॉर्डर सीमा के पास खेतों में ड्रोन बरामद हुआ।

बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ कर्मियों को 25 दिसंबर की रात ड्रोन की आवाज सुनाई दी। बीएसएफ कर्मियों ने तत्काल उस तरफ फायरिंग की। थोड़ी देर बाद बीएसएफ कर्मियों ने जब तलाशी अभियान शुरू किया तो अमृतसर बॉर्डर सीमा के पास खेतों में ड्रोन बरामद हुआ। बता दें कि बीएसएफ द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पंजाब में पिछले एक हफ्ते में कम से कम तीन ऐसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। सीमा सुरक्षा बल ने 23 दिसंबर को भी पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान बॉर्डर से भारत में एंट्री करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में सफलती हासिल की थी और उसे ज़ब्त कर लिया था।