
NCB: ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सूत्रों के मुताबिक, NCB ने मंगलवार को छापेमारी कर हजारों करोड़ की नशीली दवा एलएसडी बरामद की है।
बता दें NCB ने छापेमारी कर 2 मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया और 15,000 लीसर्जिक एसिड डाईएथिलेमाइड (एलएसडी) ड्रग जब्त किया है। यह पिछले 2 दशकों में सबसे बड़ी जब्ती है।