रेखा सरकार का 'U-Turn', उम्र पूरी कर चुके वाहनों से हटेगा बैन!
कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कहने के बाद अब दिल्ली सरकार CAQM से भी बात करेगी। उन्होंने कहा कि जनता से मिली शिकायतों के अनुसार पेट्रोल पंपों पर लगे ANPR कैमरे भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इसमें तकनीकी दिक्कतें हैं।

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को CAQM को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे NCRF में इस पर रोक लगाने की मांग की है। इससे पहले कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कहने के बाद अब दिल्ली सरकार CAQM से भी बात करेगी। उन्होंने कहा कि जनता से मिली शिकायतों के अनुसार पेट्रोल पंपों पर लगे ANPR कैमरे भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इसमें तकनीकी दिक्कतें हैं।
वाहनों के प्रदूषण स्तर को देखने के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही कहा कि नियम को सिर्फ दिल्ली में लागू करने से फायदा नहीं होगा, इसे पूरे एनसीआर में लागू किया जाना चाहिए। दिल्ली सरकार CAQM से बात करेगी और नियमों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेगी।
अपने लिखे इस पत्र में सिरसा ने कहा कि जब तक NCR में पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे नहीं लग जाते, तब तक पुराने वाहनों के खिलाफ चल रहा अभियान तुरंत प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए।
What's Your Reaction?






