नोट बदलने के लिए बैंकों में भीड़ न लगाएं, लोगों के पास नोट बदलने के लिए 4 माह का समय: RBI गवर्नर शशिकांत दास

2 हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया को लेकर RBI गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि नोट बदलने की प्रक्रिया कल से शुरु हो रही है, लोगों के पास नोट बदलने के लिए बैंकों में भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है. हमने 4 महीने का समय दिया है लोग आराम से नोट बदल सकते है, लेकिन समय सीमा को गंभीर से लीजिए.

RBI गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि 30 सितंबर की डेडलाइन है लेकिन उसके बाद भी 2 हजार का नोट वैध रहेंगे. आपको बता दें कि RBI ने 19 मई को 2 हजार रुपये के नोट बंदलने का ऐलान किया था. RBI ने बैंको को भी गइडलाइन जारी किया है जिसमें कहा गया है कि गर्मी को देखते हुए बैंक लोगों के लिए छायादार जगहों और पानी का इंतजाम करें और डेली कितने नोट बदले गए इसका रोजाना हिसाब रखें.

RBI गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि जो भी परेशानी आएगी, उसे दूर करेंगे लोगों को चिंता करने की कोई बात नहीं है. गौरतलब है कि स्टेट बैंक ने रविवार को नोट बदलने के लिए गाइडलाइन भी जारी किया था. इस गाइडलाइन में कहा गया कि नोट बदलने के लिए किसी आईडी की जरूरत नहीं है, कोई फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है एक बार में 20 हजार तक का नोट बदला जा सकता है.