इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को धमकी देने का मामला, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
अमृतसर पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को जान से मारने की धमकी देने वाले मुख्य आरोपी के अलावा एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अमृतसर पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को जान से मारने की धमकी देने वाले मुख्य आरोपी के अलावा एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी जसप्रीत सिंह लुधियाना के ढिल्लों नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. इससे पहले, पुलिस ने सोमवार को पटियाला के रमनदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया था. फिल्हाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है. वहीं दोनों आरोपियों को पुलिस अमृतसर कोर्ट में पेश करेगी. ये आरोपी ई-मेल के जरिए दीपिका को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. आरोपी पिछले कई सालों से निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों के संपर्क में भी बताए जा रहे हैं और पंजाब में कई महिलाओं को धमकी दे चुके हैं.
What's Your Reaction?






